वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में हारे मेदवेदेव
By भाषा | Updated: August 22, 2021 21:23 IST2021-08-22T21:23:38+5:302021-08-22T21:23:38+5:30

वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में हारे मेदवेदेव
सिनसिनाटी (अमेरिका), 22 अगस्त (एपी) रूस के दानिल मेदवेदेव को अमेरिका के सिनसिनाटी में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हमवतन आंद्रेई रूबलेव के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।रूबलेव ने 2-6 6-3 6-3 से जीत दर्ज की।इस मुकाबले के दूसरे सेट के दौरान रूबलेव के शॉट को लौटाने की कोशिश में मेदवेदेव कोर्ट पर लगे टीवी कैमरा से टकरा गए। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि भारी भरकम प्रसारण कैमरा गिर गया। मेदवेदेव ने इसके बाद हताशा में कैमरे पर लात भी मारी और फिर शिकायत की कि उनका हाथ लगभग टूट गया। उन्होंने कैमरा हटाने की मांग की लेकिन अंपायर ने कहा कि वह यह फैसला नहीं कर सकते।दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने इसके बाद अपने हाथ के उपचार के लिए मेडिकल टाइम आउट लिया लेकिन फिर मैच खेलने लौटे। इस घटना के बाद हालांकि मेदवेदेव की लय टूट गई और रूबलेव उनके खिलाफ पहली जीत दर्ज करने में सफल रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।