मोनाको, 13 अप्रैल (एपी) दूसरी रैंकिंग वाले दानिल मेदवेदेव ने कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस से नाम वापिस ले लिया ।
एटीपी ने कहा कि मेदवेदेव को पृथकवास में रखा गया है । टूर्नामेंट निदेशक और एटीपी मेडिकल टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए है ।
मेदवेदेव ने कहा ,‘‘ मोंटे कार्लो में नहीं खेल पाना निराशाजनक है । मेरा फोकस अब रिकवरी पर है और मैं जल्दी से टूर पर लौटना चाहता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।