फुलहम में कोरोना वायरस मामलों के बाद मैच स्थगित
By भाषा | Updated: December 30, 2020 22:00 IST2020-12-30T22:00:52+5:302020-12-30T22:00:52+5:30

फुलहम में कोरोना वायरस मामलों के बाद मैच स्थगित
लंदन, 30 दिसंबर (एपी) फुलहैम में कोरोना वायरस मामलों के बाद टोटेनहैम में बुधवार को होने वाले इंग्लिश प्रीमयिर लीग मुकाबले को शुरुआत से कुछ घंटों पहले स्थगित कर दिया गया।
यह इंग्लिश प्रीमियर लीग का इस हफ्ते का दूसरा मैच है जिसे कोरोना वायरस मामलों के बाद रद्द किया गया है। इससे पहले सोमवार को एवर्टन में होने वाले मैनचेस्टर सिटी के मुकाबले को भी रद्द कर दिया गया था।
टोटेनहैम के मैनेजर जोस मोरिन्हो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर मैच के स्थगित होने के फैसले में देरी को लेकर व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘मैच शाम छह बजे है। हमें अब भी नहीं पता कि हम खेलेंगे या नहीं। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।