शुभंकर डबल बोगी कर के 45वें स्थान पर खिसके

By भाषा | Updated: May 8, 2021 22:20 IST2021-05-08T22:20:04+5:302021-05-08T22:20:04+5:30

Mascot slipped to 45th position with double bogey | शुभंकर डबल बोगी कर के 45वें स्थान पर खिसके

शुभंकर डबल बोगी कर के 45वें स्थान पर खिसके

तेनेरिफे (स्पेन) आठ मई भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने कैनरी आईलैंड्स चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में शनिवार को यहां डबल बोगी कर चार अंडर 67 का कार्ड खेला, जिससे वह संयुक्त रूप से 45वें स्थान पर खिसक गये है।

कट हासिल करने के बाद शर्मा का स्कोर तीसरे दौर में एक समय 10 अंडर था लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद में उनका स्कोर आठ अंडर का हो गया।

इसमें भाग ले रहे पांच भारतीयों में से चार ने कट हासिल किया है जिसमें अजीतेश संधू (71, 66, 76) संयुक्त रूप से 74वें स्थान पर है।

गगनजीत भुल्लर (69-67-70) संयुक्त 50वें जबकि एसएसपी चौरसिया (68-68-73) संयुक्त 68वें स्थान पर है।

शिव कपूर (69-71) कट हासिल करने से चूक गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mascot slipped to 45th position with double bogey

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे