महिला मुक्केबाजों की मदद के लिये मैरीकोम फाउंडेशन का नया करार
By भाषा | Updated: March 18, 2021 18:36 IST2021-03-18T18:36:23+5:302021-03-18T18:36:23+5:30

महिला मुक्केबाजों की मदद के लिये मैरीकोम फाउंडेशन का नया करार
नयी दिल्ली, 18 मार्च मैरीकोम क्षेत्रीय मुक्केबाजी फाउंडेशन ने इंफाल की छह महिला मुक्केबाजों की मदद के लिये ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन (डीएसएफ) के साथ करार किया है।
इस करार के तहत डीएसएफ इन उदीयमान मुक्केबाजों को अगले एक साल तक अभ्यास की सुविधा देगा और इसके अलावा शिक्षा और वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराएगा।
मैरीकोम ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इन युवा मुक्केबाजों की उनके करियर के महत्वपूर्ण चरण में मदद करने के लिये हम ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन का हमारे साथ जुड़ने के लिये आभार व्यक्त करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।