माराडोना की बायोपिक श्रृंखला का हुआ प्रीमियर

By भाषा | Updated: October 29, 2021 12:39 IST2021-10-29T12:39:07+5:302021-10-29T12:39:07+5:30

Maradona's biopic series premieres | माराडोना की बायोपिक श्रृंखला का हुआ प्रीमियर

माराडोना की बायोपिक श्रृंखला का हुआ प्रीमियर

ब्यूनस आयर्स, 29 अक्टूबर (एपी) दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल रहे डिएगो माराडोना के निधन के एक साल बाद उनके जीवन पर आधारित एक बायोपिक (जीवनी) श्रृंखला के शुरुआती भाग का अर्जेंटीना टीवी पर प्रसारण से पहले यहां के जूनियर्स स्टेडियम में प्रीमियर हुआ।

यह वही स्टेडियम है , जहां एल डिएज (मैराडोना) ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत 1970 के दशक के मध्य में की थी।

‘मैराडोना: ब्लेस्ड ड्रीम’ नाम की इस बायोपिक श्रृंखला का खुद मैराडोना ने 25 नवंबर 2020 को अपनी मृत्यु से पहले समर्थन किया था। अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा निर्मित इस श्रृंखला का प्रसारण शुक्रवार से 240 से अधिक देशों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से उपलब्ध होगा।

इस शनिवार को माराडोना की 61वीं जयंती है। उन्होंने 2019 में इस बायोपिक श्रृंखला के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था।

माराडोना का पिछले साल ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाके में एक ‘होम स्टे’ के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। इस मामले में सात स्वास्थ्य पेशेवरों पर कथित रूप से चिकित्सा लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे। इस मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maradona's biopic series premieres

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे