मैनी पैकियो और एरोल स्पेन्स जूनियर में होगा 21 अगस्त को मुकाबला

By भाषा | Updated: July 12, 2021 13:25 IST2021-07-12T13:25:46+5:302021-07-12T13:25:46+5:30

Manny Pacio and Errol Spence Jr. will compete on August 21 | मैनी पैकियो और एरोल स्पेन्स जूनियर में होगा 21 अगस्त को मुकाबला

मैनी पैकियो और एरोल स्पेन्स जूनियर में होगा 21 अगस्त को मुकाबला

लास एंजिलिस, 12 जुलाई (एपी) मैनी पैकियो और एरोल स्पेन्स जूनियर ने घोषणा की कि वे डब्ल्यूबीसी (विश्व मुक्केबाजी परिषद) और आईबीएफ (अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ) के वेल्टरवेट खिताब के लिये 21 अगस्त को आमने सामने होंगे।

आठ बार के विश्व चैंपियन पैकियो और वर्तमान में अपना दबदबा बनाये रखने वाले स्पेन्स के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है।

पैकियो ने अब तक 62 मुकाबलों में 39 में नॉकआउट से जीत दर्ज की जबकि स्पेन्स ने 27 में से 21 नॉकआउट से जीते हैं। ये दोनों स्पेन्स के डब्ल्यूबीसी और आईबीएफ खिताब के लिये लॉस वेगास के टी मोबाइल एरेना में एक दूसरे से भिड़ेंगे।

फिलीपीन्स के सीनेटर 42 वर्षीय पैकियो ने जुलाई 2019 के बाद कोई मुकाबला नहीं लड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manny Pacio and Errol Spence Jr. will compete on August 21

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे