लास्को (स्लोवेनिया), सात नवंबर भारत की मनिका बत्रा और अर्चना कामथ ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर लास्को टेबल टेनिस टूर्नामेंट में रविवार को यहां महिला युगल का खिताब जीता।
विश्व की 36वें नंबर की जोड़ी ने प्यूर्टोरिको की विश्व में 23वें नंबर की मेलिनी डियाज और एड्रियाना डियाज को 11-3, 11-8, 12-10 से हराया। भारतीय जोड़ी ने चार मैच प्वाइंट बचाकर खिताब जीता।
मनिका ने शनिवार को सेमीफाइनल में चीन की लियु वीशान और वांग इदी को हराया था।
मनिका ने महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनायी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।