रोनाल्डो के गोल से जीता मैनचेस्टर यूनाईटेड

By भाषा | Updated: December 31, 2021 10:19 IST2021-12-31T10:19:45+5:302021-12-31T10:19:45+5:30

Manchester United won by Ronaldo's goal | रोनाल्डो के गोल से जीता मैनचेस्टर यूनाईटेड

रोनाल्डो के गोल से जीता मैनचेस्टर यूनाईटेड

मैनचेस्टर, 31 दिसंबर (एपी) क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के पिछले पांच मैचों में अपना चौथा गोल दागा जिससे मैनचेस्टर यूनाईटेड ने बर्नले को 3-1 से हराया जो उसकी हाल में टीम से जुड़ने वाले नये मुख्य कोच राल्फ रांगनिक के रहते हुए सबसे बड़ी जीत है।

रोनाल्डो ने यूनाईटेड की तरफ से पहले हॉफ में तीसरा गोल किया। खेल के 35वें मिनट में रोनाल्डो के सामने कोई खिलाड़ी नहीं था और उन्होंने आसानी से गोल दागा। वह यूनाईटेड की तरफ से इस सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में उनका 14वां गोल है।

यूनाईटेड को स्कॉट मैकटोमिनी ने आठवें मिनट में बढ़त दिलायी जबकि बेन मी के 27वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से उसका स्कोर 2-0 हो गया। रोनाल्डो ने जल्द ही इसे 3-0 कर दिया। बर्नले की तरफ से एकमात्र गोल आरोन लेनन ने 38वें मिनट में किया।

यूनाईटेड की यह 18 मैच में नौवीं जीत है जिससे उसके 31 अंक हो गये हैं और वह छठे स्थान पर पहुंच गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester United won by Ronaldo's goal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे