मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रियाल मैड्रिड के वराने से चार साल का करार किया

By भाषा | Updated: August 14, 2021 17:55 IST2021-08-14T17:55:00+5:302021-08-14T17:55:00+5:30

Manchester United signs a four-year deal with Real Madrid's Varane | मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रियाल मैड्रिड के वराने से चार साल का करार किया

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रियाल मैड्रिड के वराने से चार साल का करार किया

मैनचेस्टर, 14 अगस्त (एपी) मैनचेस्टर यूनाइटेड ने फ्रांस के रक्षापंक्ति के फुटबॉल खिलाड़ी राफेल वराने के साथ चार साल का अनुबंध किया है।

इस करार की राशि लगभग 56 मिलियन डॉलर (लगभग चार अरब रुपये) की बतायी जा रही है।

यह 28 साल का खिलाड़ी इससे पहले 10 वर्षों तक स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल क्लब में शामिल रियाल मैड्रिड टीम का अहम सदस्य था। उन्होंने 2011 में रियाल मैड्रिड से जुड़ने के बाद टीम को चार चैम्पियन्स लीग खिताब सहित 18 ट्रॉफियां जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

वह 2018 में विश्व कप का खिताब जीतने वाली फ्रांस की टीम के अहम सदस्य थे।

लीड्स के खिलाफ प्रीमियर लीग सत्र में यूनाइटेड के शुरूआती मैच से पहले वराने को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में प्रशंसकों के सामने पेश किया गया जो टीम की जर्सी के साथ मैदान पर आये। उन्होंने स्टेडियम में प्रशंसकों के सामने सेल्फी भी खींची।

वराने ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘मैनचेस्टर यूनाइटेड विश्व फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक है और यहां आने और प्रीमियर लीग में खेलने का मौका कुछ ऐसा है जिसे मैं ठुकरा नहीं सकता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester United signs a four-year deal with Real Madrid's Varane

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे