मामेदोव ने गाशिमोव मेमोरियल शतरंज में आनंद को हराया

By भाषा | Updated: December 18, 2021 21:36 IST2021-12-18T21:36:50+5:302021-12-18T21:36:50+5:30

Mamedov defeats Anand at the Gashimov Memorial Chess | मामेदोव ने गाशिमोव मेमोरियल शतरंज में आनंद को हराया

मामेदोव ने गाशिमोव मेमोरियल शतरंज में आनंद को हराया

बाकू (अजरबैजान), 18 दिसंबर भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद को सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन निचली रैंकिंग वाले ग्रैंडमास्टर रऊफ मामेदोव ने आर्मोगेडोन में हरा दिया ।

टूर्नामेंट में फेबियानो कारूआना, सर्जेइ कर्जाकिन और शखरियार मामेदियारोव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।

पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद ने अजरबैजान के मामेदोव को दो गेम के रैपिड मिनी मैच के पहले गेम में हराया लेकिन दूसरा हार गए । मामेदोव ने आर्मागेडोन (इसमें सफेद मोहरों से पांच मिनट और काले मोहरों से चार मिनटमिलते हैं । साठ चालों के बाद हर चाल पर तीन सेकंड बढते जाते हैं) जीता ।

हंगरी के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट ने दोनों गेम में कर्जाकिन को हराया । कारूआना और मामेदियारोव ने एक गेम जीता और एक ड्रॉ खेला ।

यह टूर्नामेंट रैपिड और ब्लिटज वर्गों में खेला जायेगा । रैपिड वर्ग के मुकाबले 21 दिसंबर को खत्म होंगे जिसके बाद ब्लिटज शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamedov defeats Anand at the Gashimov Memorial Chess

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे