लीस्टर ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को बाहर किया, चेल्सी भी सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: March 22, 2021 11:23 IST2021-03-22T11:23:27+5:302021-03-22T11:23:27+5:30

Leicester out of Manchester United, Chelsea also in semi-finals | लीस्टर ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को बाहर किया, चेल्सी भी सेमीफाइनल में

लीस्टर ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को बाहर किया, चेल्सी भी सेमीफाइनल में

लंदन, 22 मार्च (एपी) लीस्टर सिटी ने एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड को 3-1 से शिकस्त दी जबकि चेल्सी ने शैफील्ड यूनाईटेड को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।

मैनचेस्टर यूनाईटेड पिछले चार साल से कोई खिताब नहीं जीत पाया है और उसकी उम्मीद केवल यूरोपा लीग में बची हुई है।

प्रीमियर लीग में यूनाईटेड भले ही दूसरे नंबर पर है लेकिन वह मैनचेस्टर सिटी से 14 अंक पीछे है। ऐसे में उसके पास चैंपियन्स लीग के लिये क्वालीफाई करना ही बड़ी उपलब्धि होगी। लीस्टर उससे केवल एक अंक पीछे तीसरे स्थान पर है।

लीस्टर की तरफ से एफए कप क्वार्टर फाइनल में केलची इहनाचो ने दो गोल किये जबकि यूरी टेलमेन्स ने एक गोल दागा। यूनाईटेड की तरफ से एकमात्र गोल मैसन ग्रीनवुड ने किया।

चेल्सी ने शैफील्ड के खिलाफ ओलिवर नॉरवुड के 24वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से बढ़त बनायी जबकि हकीम जियेच ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में गोल करके उसकी जीत सुनिश्चित की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leicester out of Manchester United, Chelsea also in semi-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे