बीस बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 2017 का लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर घोषित किया गया है। साथ ही फेडरर को कमबैक ऑफ द इयर का भी अवॉर्ड दिया गया है। 36 वर्षीय फेडरर ने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन जीतते हुए जोरदार वापसी की थी। फेडरर ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतते हुए सात साल बाद कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। इसके साथ ही फेडरर ने अपना छठा लॉरियस अवॉर्ड जीता। मोनको में बुधवार (28 फरवरी) को हुए समारोह में लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2017 के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवॉर्ड को जीतने के बाद फेडरर ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं था कि मैं फिर कभी इस स्तर पर आ पाऊंगा।' दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी फेडरर ने कहा, 'मेरे लिए इसका मतलब पूरी दुनिया है। वापसी हमेशा बहुत ही भावनात्मक होती है। पिछला साल सपना सच होने जैसा था।'
वहीं स्टार अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 2017 की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित किया गया। 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतते हुए सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। इसके साथ ही सेरेना इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड की लिस्ट में सबसे कामयाब महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जो पांच बार लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
फॉर्मूला वन कंस्ट्रक्टर्स चैंपियन मर्सिडीज को टीम ऑफ द इयर चुना गया। व्हीलचेयर एथलीट मर्केल हग को विकलांगता के साथ साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
2016 में हुई विमान दुर्घटना में अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को खो देने वाले ब्राजीली फुटबॉल क्लब चैपेकोंसे (Chapecoense) को इस विपदा से निपटने के लिए उनकी प्रतिक्रिया के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट ऑफ द ईयर घोषित किया गया।
लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2017 के विजेताओं की सूची:
स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर: रोजर फेडरर
स्पोर्ट्सवूमन ऑफ द इयर: सेरेना विलियम्स
टीम ऑफ द इयर: फॉर्मूला वन चैंपियन मर्सिडीज
ब्रेकथ्रू ऑफ द इयर: सर्जियो गर्सिया (Sergio Garcia)
कमबैक ऑफ द इयर: रोजर फेडरर
स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयर विद डिसऐबैलिटी: मर्कल हग (Marcel Hug)
ऐक्शन स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयरः अर्मेल ली क्लीच
बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट ऑफ द इयरः ब्राजीली फुटबॉल क्लब चैपेकोंसे (Chapecoense)