लामेला ने फिर गोल दागा, सेविला की लगातार दूसरी जीत

By भाषा | Updated: August 24, 2021 11:09 IST2021-08-24T11:09:17+5:302021-08-24T11:09:17+5:30

Lamela scored again, Sevilla's second consecutive win | लामेला ने फिर गोल दागा, सेविला की लगातार दूसरी जीत

लामेला ने फिर गोल दागा, सेविला की लगातार दूसरी जीत

मैड्रिड, 24 अगस्त (एपी) एरिक एमिला के इंजुरी टाइम में किये गये गोल की मदद से सेविला ने गेटाफे को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।सेविला के अलावा केवल एटलेटिको मैड्रिड ही अपने पहले दोनों मैच जीतने में सफल रहा। सेविला की दोनों जीत में टीम से नये जुड़े खिलाड़ी लामेला का योगदान अहम रहा। उन्होंने रायो वालेकानो के खिलाफ 3-0 से जीत में भी दो गोल किये थे। लामेला ने इंजुरी टाइम के तीसरे मिनट में राफा मीर के शॉट के पोस्ट से रिबाउंड होने के बाद यह महत्वपूर्ण गोल किया। सेविला ने गेटाफे के खिलाफ पिछले पांचों मैच में एक भी गोल गंवाये बिना जीत दर्ज की है। एटलेटिको ने सेल्टा विगो के खिलाफ 2-1 से जीत के बाद रविवार को एल्ची को 1-0 से हराया था। ओसासुना और सेल्टा के बीच सोमवार को खेला गया एक अन्य मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lamela scored again, Sevilla's second consecutive win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sevilla