लाहिड़ी की तोक्यो ओलंपिक में मजबूत शुरूआत
By भाषा | Updated: July 29, 2021 12:38 IST2021-07-29T12:38:23+5:302021-07-29T12:38:23+5:30

लाहिड़ी की तोक्यो ओलंपिक में मजबूत शुरूआत
तोक्यो, 29 जुलाई दूसरा ओलंपिक खेल रहे भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने तोक्यो खेलों की गोल्फ स्पर्धा में मजबूत शुरूआत करते हुए पहले दौर में चार अंडर 67 का स्कोर किया ।
एशियाई टूर के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी लाहिड़ी ने छह बर्डी लगाये और दो बोगी किये । वह संयुक्त छठे स्थान पर है हालांकि अभी कई खिलाड़ी पहले दौर का मुकाबला पूरा नहीं कर सके हैं ।
भारत के उदयन माने संयुक्त 30वें स्थान पर है लेकिन पहले दौर के मुकाबले खत्म होने के बाद उनकी पोजिशन बदलेगी ।
आस्ट्रिया के सेप स्ट्राका ने ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए आठ अंडर 63 के स्कोर के साथ बढत बना ली है । बेल्जियम के थॉमस पीटर्स और मैक्सिको के कार्लोस ओरतिज ने छह अंडर 65 का स्कोर किया ।
पीजीए टूर पर बारबासोल चैम्पियनशिप से आ रहे लाहिड़ी ने कहा ,‘‘ यह अच्छी शुरूआत रही । पहले कुछ होल पर लय हासिल करने में समय लगा लेकिन बाद में परेशानी नहीं हुई । मुझे इस लय को कायम रखना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।