अच्छी शुरुआत के बाद फिसले लाहिड़ी, मैक्सिको में संयुक्त 40वें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: November 9, 2021 15:28 IST2021-11-09T15:28:50+5:302021-11-09T15:28:50+5:30

Lahiri slips after a good start, finishes joint 40th in Mexico | अच्छी शुरुआत के बाद फिसले लाहिड़ी, मैक्सिको में संयुक्त 40वें स्थान पर रहे

अच्छी शुरुआत के बाद फिसले लाहिड़ी, मैक्सिको में संयुक्त 40वें स्थान पर रहे

मैक्सिको सिटी, नौ नवंबर भारत के अनिर्बान लाहिड़ी पहले दो दौर के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाये और आखिरी दौर में एक ओवर 72 का स्कोर बनाने के कारण मायाकोबा में वर्ल्ड वाइड टेक्नोलोजी गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 40वें स्थान पर रहे।

लाहिड़ी ने पहले दो दौर में 66 और 67 का कार्ड खेला था और वह संयुक्त पांचवें स्थान पर थे। इसके बाद अगले दो दौर में वह 70 और 72 का स्कोर ही बना पाये। उनका संयुक्त 40वां स्थान इस टूर्नामेंट में उनका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है।

उन्होंने आखिरी दौर में दो बर्डी बनायी लेकिन साथ ही एक बोगी और एक डबल बोगी भी की।

इस बीच नार्वे के विक्टर होवलैंड ने पीजीए टूर के इस टूर्नामेंट का खिताब जीता। उनका चार दौर का स्कोर 23 अंडर रहा और वह मैक्सिको के कार्लोस ओरटिज से चार शॉट आगे रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri slips after a good start, finishes joint 40th in Mexico

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे