लाहिड़ी ने 70 का स्कोर बनाया, लास वेगास में कट में जगह बनायी
By भाषा | Updated: October 9, 2021 11:34 IST2021-10-09T11:34:25+5:302021-10-09T11:34:25+5:30

लाहिड़ी ने 70 का स्कोर बनाया, लास वेगास में कट में जगह बनायी
लास वेगास, नौ अक्टूबर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने दूसरे दौर में एक अंडर 70 का स्कोर बनाया जिससे वह श्रीनर्स चिल्ड्रन्स ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में आसानी से कट में जगह बनाने में सफल रहे।
भारतीय स्टार अब कुल सात अंडर के साथ संयुक्त 30वें स्थान पर हैं। पहले दौर के बाद वह संयुक्त 10वें स्थान पर थे।
लाहिड़ी ने दूसरे दौर में केवल दो बर्डी बनायी और इस बीच एक बोगी की। उन्होंने पांचवें होल में बोगी की जबकि 10वें और 15वें होल में बर्डी बनायी।
लाहिड़ी पिछले सप्ताह कट से चूक गये थे जहां भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर सहित थीगाला ने संयुक्त आठवां स्थान हासिल किया था। थीगाला (70-68) इस बार कट से चूक गये जो कि पांच अंडर पर आया।
सुंगजे इम और चाड रामे 14 अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।