लाहिड़ी 2017 के बाद पहली बार शीर्ष पांच में रहे, टेक्सास में स्पीथ ने जीता खिताब

By भाषा | Updated: April 5, 2021 15:03 IST2021-04-05T15:03:00+5:302021-04-05T15:03:00+5:30

Lahiri remained in the top five for the first time since 2017, with Spieth winning the title in Texas | लाहिड़ी 2017 के बाद पहली बार शीर्ष पांच में रहे, टेक्सास में स्पीथ ने जीता खिताब

लाहिड़ी 2017 के बाद पहली बार शीर्ष पांच में रहे, टेक्सास में स्पीथ ने जीता खिताब

सेन एंटोनियो, पांच अप्रैल भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी लगातार तीसरी बार तीन अंडर 69 के स्कोर से यहां चल रहे वालेरो टेक्सास ओपन में पांचवें स्थान पर रहे जो अक्टूबर 2017 के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

पहले दौर में एक अंडर-71 का कार्ड खेलने वाले लाहिड़ी ने दूसरे, तीसरे और चौथे दौर में एक समान तीन अंडर 69 का कार्ड खेला। वह कुल 10 अंडर के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। इससे पहले अक्टूबर 2017 में सीजे कप नाईन ब्रिजेज में वह शीर्ष पांच गोल्फरों में शामिल थे।

हीरो इंडियन ओपन 2015 में अपना आखिरी खिताब जीतने वाले लाहिड़ी ने 1260 दिनों के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तो वही जोर्डन स्पीथ 1351 दिनों के बाद चैम्पियन बने।

इससे पहले 2017 में रॉयल बिर्कडाले में चैम्पियन बनने वाले इस गोल्फर ने आखिरी दौर में छह अंडर का कार्ड खेल कुल 18 अंडर के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया।

चार्ली हॉफमैन (16 अंडर) दूसरे और मैट वालेस (14 अंडर) तीसरे स्थान पर रहे।

इस प्रदर्शन से लाहिड़ी को इनामी राशि के तौर पर 3,15,700 डॉलर (लगभग 2.31 करोड़ रूपये) मिले।

लाहिड़ी ने कहा, ‘‘ मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। अपने खेल से थोड़ा निराश भी हूं। कुछ जगहों पर मुझे और मेहनत करने की जरूरत है।’’

उन्होंने इसके साथ ही 110 फेडएक्स कप अंक हासिल किये जिससे वह तालिका में 125वें से 94वें स्थान पर पहुंच गये। लाहिड़ी विश्व रैंकिंग में बड़ी सुधार करते हुए 478वें से 319वें स्थान पर पहुंच गये।

वह रैंकिंग में दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी है और दो-तीन अच्छे प्रदर्शन से उन्हें दूसरी बार ओलंपिक में देश के प्रतिनिधित्व का मौका मिल सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मेहनत और लगन से काम कर रहा हूं। मैंने अपना ध्यान सिर्फ बेहतर होने पर दिया है और वास्तव में परिणामों को बहुत ज्यादा महत्व नहीं देता हूं। लेकिन कुछ परिणाम बहुत अच्छे नहीं थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri remained in the top five for the first time since 2017, with Spieth winning the title in Texas

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे