लाहिड़ी लास वेगास में संयुक्त 64वें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: October 11, 2021 15:19 IST2021-10-11T15:19:50+5:302021-10-11T15:19:50+5:30

Lahiri finished joint 64th in Las Vegas | लाहिड़ी लास वेगास में संयुक्त 64वें स्थान पर रहे

लाहिड़ी लास वेगास में संयुक्त 64वें स्थान पर रहे

लास वेगास, 11 अक्टूबर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी पहले दिन के अपने शानदार प्रदर्शन को आगे बरकरार रखने में नाकाम रहे और आखिर में उन्हें पीजीए टूर के श्रीनर्स चिल्ड्रन्स ओपन संयुक्त 64वें स्थान से संतोष करना पड़ा।

लाहिड़ी ने पहले दिन 65 का शानदार स्कोर बनाया लेकिन इसके बाद अगले तीन दौर में उनका स्कोर 70-72 और 71 रहा। इस तरह से उनका कुल स्कोर छह अंडर रहा।

कोरिया के सुंगजी इम ने अंतिम दौर में आठ होल के अंदर सात बर्डी जमाकर नौ अंडर 62 का कार्ड खेला और चार शॉट से जीत दर्ज की। उनका कुल स्कोर 24 अंडर 260 रहा। इस तरह से उन्होंने टूर्नामेंट के पिछले रिकार्ड की बराबरी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri finished joint 64th in Las Vegas

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे