लाहिड़ी दो अंडर 69 के स्कोर के बाद संयुक्त 15वें स्थान पर
By भाषा | Updated: August 20, 2021 10:59 IST2021-08-20T10:59:41+5:302021-08-20T10:59:41+5:30

लाहिड़ी दो अंडर 69 के स्कोर के बाद संयुक्त 15वें स्थान पर
भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी दो अंडर 69 के स्कोर के साथ नार्दर्न ट्रस्ट टूर्नामेंट के पहले दौर के बाद संयुक्त 15वें स्थान पर हैं । इससे फेडएक्स कप प्लेआफ में आगे खेलने की उनकी उम्मीदें बनी हुई है। उन्होंने 121वें स्थान पर रहकर पहले तीन प्लेआफ टूर्नामेंटों के लिये क्वालीफाई किया था। अब इस सप्ताह उन्हें शीर्ष 70 में आना होगा । चार साल पहले फेडएक्स कप चैम्पियन रह चुके अमेरिका के जस्टिन थॉमस और दुनिया के नंबर एक गोल्फर स्पेन के जॉन राहम संयुक्त शीर्ष पर हैं । अमेरिका के हेराल्ड वार्नर तीसरे स्थान पर हैं । लाहिड़ी के साथ जापान के हिदेकी मत्सुयामा भी संयुक्त 15वें स्थान पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।