कोमालिका विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में

By भाषा | Updated: August 12, 2021 20:12 IST2021-08-12T20:12:52+5:302021-08-12T20:12:52+5:30

Komalika in final of World Youth Archery Championship | कोमालिका विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में

कोमालिका विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में

रॉक्लॉ (पोलैंड), 12 अगस्त भारत की उदीयमान तीरंदाज कोमालिका बारी ने गुरुवार को यहां विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में अंडर-21 महिला रिकर्व वर्ग के फाइनल में पहुंचकर लगातार दूसरे खिताब की तरफ कदम बढ़ाये। वह रिकर्व वर्ग में मौजूदा अंडर-18 विश्व चैंपियन भी हैं।

भारत की साक्षी मलिक भी कंपाउंड जूनियर महिला फाइनल में पहुंच गयी है जबकि पुरुष वर्ग में ऋषभ यादव कांस्य पदक की दौड़ में हैं।

कोमालिका ने सेमीफाइनल में अमेरिका की कैसी कॉफहोल्ड को 6-4 (28-27, 25-28, 28-26, 25-30, 29-25) से हराया। रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला स्पेन की चौथी वरीयता प्राप्त इलिया कैनालेस से होगा।

कंपाउंड जूनियर महिला वर्ग में साक्षी ने अमेरिका की अन्ना स्कारब्रॉग को 144-142 से हराया और फाइनल में उनका मुकाबला क्रोएशिया की अमांडा मिलनारिच से होगा।

ऋषभ कंपाउंड जूनियर पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में एस्तोनिया के रोबिन जामथा से 146-147 से हार गये। वह कांस्य पदक के मुकाबले में मैक्सिको के सेबेस्टियन गर्सिया से भिड़ेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Komalika in final of World Youth Archery Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे