को ने कहा, खेल कैलेंडर पर पड़ सकता है जलवायु परिवर्तन का असर

By भाषा | Updated: August 8, 2021 18:57 IST2021-08-08T18:57:46+5:302021-08-08T18:57:46+5:30

Ko said, the impact of climate change on the sports calendar | को ने कहा, खेल कैलेंडर पर पड़ सकता है जलवायु परिवर्तन का असर

को ने कहा, खेल कैलेंडर पर पड़ सकता है जलवायु परिवर्तन का असर

तोक्यो, आठ अगस्त (एपी) विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सबेस्टियन को ने रविवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के कारण खेल संस्थाओं को अपनी प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम पर पुनर्विचार करने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है।

दो बार के ओलंपिक चैंपियन को तोक्यो ओलंपिक खेलों के अंतिम दिन बोल रहे थे। जापान में बेहद गर्मी और उमस के कारण आयोजकों को ट्रैक स्पर्धाओं के अलावा टेनिस और महिला फुटबॉल के कार्यक्रम में बदलाव को बाध्य होना पड़ा।

को ने कहा, ‘‘विश्व में गर्मी बढ़ रही है यह जानने के लिए आपको जलवायु परिवर्तन को रोकने का समर्थक होने की जरूरत नहीं है। इसके कारण संभवत: कार्यक्रम और हम टूर्नामेंटों का आयोजन कैसे करें इसे लेकर चर्चा हो सकती है। ’’

वर्ष 2019 में पुरुष और महिला मैराथन को तोक्यो से सापोरो इस उम्मीद में स्थानांतरित कर दिया गया था कि जापान के इस उत्तरी शहर में कम गर्मी होगी। सापोरो में भी हालांकि काफी गर्मी थी और शनिवार को महिला मैराथन को एक घंटा पहले सुबह छह बजे शुरू किया गया।

अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित खिलाड़ियों के दबाव में टेनिस और महिला फुटबॉल के मुकाबलों का भी समय बदला गया।

को ने चिंता जताई कि पेरिस 2024 में भी इस तरह के तापमान का सामना करना पड़ सकता है।

जुलाई 2022 में ट्रैक विश्व चैंपियनशिप का आयोजन ओरेगन के युगेने में होगा जहां जून में अमेरिकी ट्रायल के दौरान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और सुबह के सत्र के मुकाबले निलंबित करने पड़े थे।

कतर में 2019 विश्व चैंपियनशिप का आयोजन गर्मी से बचने के लिए सितंबर के अंत में किया गया था और फुटबॉल विश्व कप भी इस देश में अगले साल नवंबर में शुरू होगा जो टूर्नामेंट का पारंपरिक समय नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ko said, the impact of climate change on the sports calendar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे