सोनीपत में पहलवान रवि दहिया के घर गए खट्टर

By भाषा | Updated: August 8, 2021 20:12 IST2021-08-08T20:12:21+5:302021-08-08T20:12:21+5:30

Khattar visited wrestler Ravi Dahiya's house in Sonepat | सोनीपत में पहलवान रवि दहिया के घर गए खट्टर

सोनीपत में पहलवान रवि दहिया के घर गए खट्टर

चंडीगढ़, आठ अगस्त हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया के परिवार से मिले।

रविवार को यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार दहिया के परिवार और सोनीपत के नाहरी गांव के प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और उनकी प्रगति तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अच्छा माहौल तैयार करने के लिए खट्टर का आभार जताया।

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने दहिया के पैत्रिक नाहरी गांव में उनके माता-पिता को बधाई देते हुए तत्काल ही इलाके की कई समस्याओं का समाधान किया।

इस मौके पर अन्य प्रतिनिधियों के अलावा रवि दहिया के पिता राकेश और चर्चा मुकेश दहिया, नाहरी ग्राम पंचायत के सदस्य और गांव के पूर्व सरपंच मौजूद थे।

बयान के अनुसार गांव के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का ज्ञापन सौंपा जिसमें क्षेत्र की समस्याओं का ब्यौरा था।

खट्टर ने शिकायतों को देखने के बाद अधिकारियों को उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar visited wrestler Ravi Dahiya's house in Sonepat

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे