चंडीगढ़, तीन दिसंबर बेंगलुरू के गोल्फर खालिन जोशी ने गुरूवार को यहां जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे उन्होंने एक शॉट की बढ़त हासिल कर ली।
अठाईस वर्षीय जोशी ने चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में डेढ़ करोड़ पुरस्कार राशि की प्रतियोगिता के पहले दौर में दो ईगल, पांच बर्डी और तीन बोगी लगाायी। इससे वह एक शॉट की बढ़त बनाये हैं।
स्थानीय गोल्फर अक्षय शर्मा और बेंगलुरू के एम धर्मा पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
वहीं अनिर्बान लाहिड़ी (70) संयुक्त 10वें, एसएसपी चौरसिया (71) संयुक्त 16वें, गगनजीत भुल्लर (72) संयुक्त 33वें, ज्योति रंधावा (74) संयुक्त 53वें स्थान पर चल रहे हैं।
टूर्नामेंट के मेजबान जीव मिल्खा सिंह (75) संयुक्त 68वें स्थान पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।