केजरीवाल ने रिक्शा चालक के खिलाड़ी बेटे को वित्तीय सहायता दी

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:58 IST2021-11-09T20:58:10+5:302021-11-09T20:58:10+5:30

kejriwal gave financial assistance to the player son of rickshaw driver | केजरीवाल ने रिक्शा चालक के खिलाड़ी बेटे को वित्तीय सहायता दी

केजरीवाल ने रिक्शा चालक के खिलाड़ी बेटे को वित्तीय सहायता दी

नयी दिल्ली, नौ नवंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उभरते हुए खिलाड़ी लोकेश कुमार को तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी। मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया के जरिए लोकेश की वित्तीय समस्याओं का पता चला था।

केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि पैसे की कमी को प्रतिभा को निखारने के रास्ते में रोड़ा नहीं बनने दिया जाएगा और दिल्ली सरकार 15 साल के लोकेश के साथ है और उसका समर्थन जारी रखेगी।

केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘दो दिन पहले मुझे लोकेश के बारे में पता चला। आज मैंने लोकेश से मिलकर तीन लाख रुपये की सहायता का चेक सौंपा। प्रतिभा के सामने पैसे की कमी को आड़े नहीं आने देंगे। भविष्य के लिए लोकेश को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ऐसे ही जमकर मेहनत करिए और देश का नाम रोशन करिए।’’

रिक्शा चालक के बेटे लोकेश आरके पुरम के सेक्टर दो के सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र हैं।

लोकेश अंडर-16 वर्ग की 100 मीटर, 300 मीटर और 400 मीटर व्यक्तिगत दौड़ में नियमित रूप से पदक जीतता रहा है। दिल्ली सरकार के बयान के अनुसार हाल में संपन्न दिल्ली राज्य प्रतियोगिता के अंडर-16 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में उसने रजत पदक जीता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: kejriwal gave financial assistance to the player son of rickshaw driver

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे