कायनान चेनाई पुरूषों के ट्रैप फाइनल में चौथे स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: March 26, 2021 18:48 IST2021-03-26T18:48:10+5:302021-03-26T18:48:10+5:30

Kayanan Chenai finished fourth in men's trap final | कायनान चेनाई पुरूषों के ट्रैप फाइनल में चौथे स्थान पर रहे

कायनान चेनाई पुरूषों के ट्रैप फाइनल में चौथे स्थान पर रहे

नयी दिल्ली, 26 मार्च भारत के कायनान चेनाई शुक्रवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल के दौरान उपकरण में खराबी के बाद चौथे स्थान पर रहे, जिससे ओलंपिक कोटा हासिल करने की उनकी उम्मीदों को धक्का लगा।

रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले 30 साल के इस निशानेबाज ने फाइनल से हटने से पहले 27 निशाने लगाये।

इटली के डेनियल रेस्का (46 अंक) ने फाइनल में स्पेन के अल्बर्टो फर्नांडीज (45 अंक) को पीछे छोडकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इटली के हीवेलेरियो ग्राजिनी ने कांस्य पदक हासिल किया।

इससे पहले महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में कोई भी भारतीय निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी। स्लोवाकिया की जुजाना रेहाक स्टेफेसेकोवा ने शूटऑफ (5-4) में पोलैंड की सैंड्रा बर्नेल और इटली की फियामेटा रोसी को हराकर पीला तमगा हासिल किया।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता श्रेयसी सिंह क्वालीफिकेशन में 10वें, मनीषा कीर 12वें और राजेश्वरी कुमारी 13वें स्थान पर रही।

कायनान इससे पहले दो दिनों तक चले क्वालीफिकेशन में 121 अंक के साथ छठे स्थान पर थे। उन्होंने इस दौरान पांच दौर में 24, 24, 25, 25 और 23 का स्कोर किया था।

भारत के पृथ्वीराज तोंदाइमन पुरूषों के क्वालीफिकेशन में सातवें जबकि लक्ष्य 17वें स्थान पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kayanan Chenai finished fourth in men's trap final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे