अमेरिकी महिला तैराक कैथलीन बेकर का कमाल, 100 मीटर बैकस्ट्रोक में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
By भाषा | Updated: July 29, 2018 12:26 IST2018-07-29T12:24:01+5:302018-07-29T12:26:19+5:30
Kathleen Baker: अमेरिकी महिला तैराक कैथलीन बेकर ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 58.00 सेकेंड का समय निकालते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया

कैथलीन बेकर
इर्विन (अमेरिका), 29 जुलाई: कैथलीन बेकर ने अमेरिकी तैराकी चैंपियनशिप में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 58.00 सेकेंड के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
रियो ओलंपिक में इस स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली बेकर ने कनाडा की काइली मासे के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने पिछले साल 25 जुलाई को बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में 58.10 का समय लेकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
इस सप्ताह 200 मीटर बैकस्ट्रोक में रेगान स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहने वाली बेकर ने पहले 50 मीटर के लिए 27.50 सेकेंड का समय लिया और इस तरह से नए विश्व रिकॉर्ड के लिए अच्छा मंच तैयार किया।
इसमें दूसरे स्थान पर रही ओलिविया स्मोलिगा ने 58.75 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल जीता और रेगन स्मिथ ने 58.83 सेकेंड का ब्रॉन्ज मेडल जीता।
इस जीत के बाद बेकर ने कहा, 'मैं लक्ष्य को अपने फोन में सेट करके रखती हूं जो मुझे हर दिन याद दिलाता रहता है अभी ये 58.10 सेकेंड का है। मैंने अभी इसे तोड़ा है, इसलिए अब मैं इसे 57.99 सेकेंड करने जा रही हूं।'