सौराष्ट्र को दो विकेट से हराकर कर्नाटक क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: November 16, 2021 17:26 IST2021-11-16T17:26:40+5:302021-11-16T17:26:40+5:30

Karnataka enter quarter-finals after beating Saurashtra by two wickets | सौराष्ट्र को दो विकेट से हराकर कर्नाटक क्वार्टर फाइनल में

सौराष्ट्र को दो विकेट से हराकर कर्नाटक क्वार्टर फाइनल में

नयी दिल्ली, 16 नवंबर अभिनव मनोहर के जुझारू नाबाद अर्धशतक की बदौलत कर्नाटक ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए मंगलवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र को दो विकेट से हरा दिया।

सौराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैकसन के 50 रन के बावजूद टीम सात विकेट पर 145 रन ही बना सकी। जैकसन ने 43 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके मारे। सलामी बल्लेबाज अर्पित वसावदा ने 26 जबकि प्रेरक मांकड़ ने 23 रन का योगदान दिया।

कर्नाटक की ओर से विजयकुमार वाइसाक ने 19, केसी करियप्पा ने 23 जबकि वासुकी कौशिक ने 49 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

कर्नाटक ने इसके जवाब में मनोहर की 49 गेंद में छह छक्कों और दो चौकों ने नाबाद 70 रन की पारी से 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सौराष्ट्र की ओर से जयदेव उनादकट ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

कर्नाटक की टीम क्वार्टर फाइनल में 18 नवंबर को बंगाल से भिड़ेगी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सौराष्ट्र की शुरुआत खराब रही और उसने पावर प्ले के अंदर 34 रन के स्कोर तक ही बीआर शरत (00), कप्तान मनीष पांडे (04) और करूण नायर (05) के विकेट गंवा दिए।

सलामी बल्लेबाज रोहन कदम (33) और मनोहर ने पारी को संभाला। रोहन हालांकि 10वें ओवर में रन आउट हो गए जब टीम का स्कोर 60 रन था।

उनादकट ने इसके बाद अनिरुद्ध जोशी (13) और जगदीश सुचित (05) को पवेलियन भेजा। विजयकुमार (04) और करियप्पा (00) भी अधिक देर क्रीज पर नहीं टिक सके।

मनोहर ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने धर्मेंद्र सिंह जडेजा पर छक्के के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद बायें हाथ के इस स्पिनर पर छक्के के साथ कर्नाटक को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka enter quarter-finals after beating Saurashtra by two wickets

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे