कपूर ने 70 का स्कोर करके कट में प्रवेश किया
By भाषा | Updated: August 21, 2021 13:00 IST2021-08-21T13:00:36+5:302021-08-21T13:00:36+5:30

कपूर ने 70 का स्कोर करके कट में प्रवेश किया
भारत के शिव कपूर ने लगातार दूसरे दौर में दो अंडर स्कोर करके डी प्लस डी रीयल चेक मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के कट में प्रवेश कर लिया । कपूर दूसरे दौर के बाद संयुक्त 17वें स्थान पर है । भारत के एसएसपी चौरसिया और अजितेष संधू हालांकि कट में प्रवेश नहीं कर सके । पहले दिन 70 का राउंड खेलने वाले चौरसिया ने पहले छह होल में पांच बोगी किये और एक अंक से कट में प्रवेश से चूक गए । कपूर ने आठवें होल पर बर्डी लगाया लेकिन नौवे पर बोगी कर दिया । सेबेस्टियन सोडरबर्ग आठ अंडर पार 64 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।