क्रिकेट के बाद अब कपिल देव का गोल्फ में भी तहलका, 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को हराकर जीता खिताब

By भाषा | Published: September 20, 2019 08:23 PM2019-09-20T20:23:52+5:302019-09-20T20:23:52+5:30

इस चैंपियनशिप में दस शहरों के 100 से अधिक गोल्फरों ने हिस्सा लिया था। इस पार 72 कोर्स में दोनों दिन बारिश होने के कारण खेलना मुश्किल हो गया था।

Kapil Dev wins 60-64 individual age-category in Champions Golf | क्रिकेट के बाद अब कपिल देव का गोल्फ में भी तहलका, 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को हराकर जीता खिताब

क्रिकेट के बाद अब कपिल देव का गोल्फ में भी तहलका, 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को हराकर जीता खिताब

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने एवीटी चैंपियन्स टूर गोल्फ टूर्नामेंट में शुक्रवार को 60 से 64 वर्ष के आयु वर्ग का खिताब जीता जबकि सीमा सुरक्षा बल के पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती। इस चैंपियनशिप में दस शहरों के 100 से अधिक गोल्फरों ने हिस्सा लिया था। इस पार 72 कोर्स में दोनों दिन बारिश होने के कारण खेलना मुश्किल हो गया था।

कपिल ने कहा, ‘‘जीतना हमेशा अच्छा अहसास होता है। एवीटी टूर बेहतरीन प्रयास है जिससे हम सरीखे सीनियर एमेच्योर को किसी उद्देश्य के लिये नियमित तौर पर खेलने में मदद मिल रही है। सीनियर टूर ने कुछ प्रतिभाशली गोल्फरों में प्रतिस्पर्धी भावना जगा दी है।’’

Web Title: Kapil Dev wins 60-64 individual age-category in Champions Golf

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे