यूथ ओलंपिक 2018: मुक्केबाजी में हारीं पूर्व विश्व चैंपियन ज्योति गुलिया, भारत की चुनौती समाप्त

By भाषा | Updated: October 16, 2018 16:00 IST2018-10-16T16:00:31+5:302018-10-16T16:00:31+5:30

पूर्व विश्व चैंपियन ज्योति गुलिया इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय मुक्केबाज थी।

Jyoti Gulia crashing out at Youth Olympic | यूथ ओलंपिक 2018: मुक्केबाजी में हारीं पूर्व विश्व चैंपियन ज्योति गुलिया, भारत की चुनौती समाप्त

यूथ ओलंपिक 2018: मुक्केबाजी में हारीं पूर्व विश्व चैंपियन ज्योति गुलिया, भारत की चुनौती समाप्त

ब्यूनसआयर्स, 16 अक्टूबर। पूर्व विश्व चैंपियन ज्योति गुलिया (51) किग्रा के क्वार्टर फाइनल में इटली की मार्टिना ला पियाना से हारने के साथ ही भारत की युवा ओलंपिक खेलों की मुक्केबाजी में शुरू में चुनौती समाप्त हो गयी। 

ज्योति इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय मुक्केबाज थी। उन्होंने विश्व खिताब के दम पर खेलों में जगह बनाई थी, लेकिन सोमवार की रात को वह इटली की मुक्केबाज से 0-5 से हार गई। 

हरियाणा की इस 17 वर्षीय मुक्केबाज से खेलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि उन्होंने पिछले महीने पोलैंड के गिलिवाइस में सिलेसियान ओपन में स्वर्ण पदक जीता था। 

युवा ओलंपिक में भारत ने अब तक मुक्केबाजी में केवल दो पदक जीते हैं। ये पदक 2010 में शिव थापा (54 किग्रा, रजत) और विकास कृष्ण (60 किग्रा, कांस्य) ने जीते थे।

Web Title: Jyoti Gulia crashing out at Youth Olympic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे