राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स में ज्योतिका, डबास ने 400 मीटर स्पर्धा में जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:52 IST2021-09-28T22:52:53+5:302021-09-28T22:52:53+5:30

Jyothika, Dabas win 400m event in National Under-23 Athletics | राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स में ज्योतिका, डबास ने 400 मीटर स्पर्धा में जीत दर्ज की

राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स में ज्योतिका, डबास ने 400 मीटर स्पर्धा में जीत दर्ज की

नयी दिल्ली, 28 सितंबर आंध्र प्रदेश की दांडी ज्योतिका श्री और हरियाणा के आयुष डबास ने मंगलवार को यहां  राष्ट्रीय अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं और पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा में  जीत हासिल की।

वारंगल में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान अयोग्य घोषित की गई दांडी ज्योतिका श्री ने 53.05 सेकेंड का समय निकाला। यह विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में प्रिया एच मोहन को 52.77 सेकेंड के समय के बाद इस साल किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज समय है।

हरियाणा के डबास ने 46.58 के समय के साथ  विक्रांत पांचाल को आधा सेकेंड से मात दी और वह अब इस के साल शीर्ष पांच भारतीय धावकों (400 मीटर) में शामिल हो गये है।

वीए शशिकांत (कर्नाटक) और तरनजीत कौर (दिल्ली) ने क्रमश: पुरुष और महिला 100 मीटर दौड़ अपने नाम किये।

तमिलनाडु की शेरिन अब्दुल गफूर ने 6.45 मीटर की छलांग लगाकर महिलाओं की लंबी कूद में अपना दबदबा बनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jyothika, Dabas win 400m event in National Under-23 Athletics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे