जूनियर कुश्ती : सिमरन और बिपाशा सेमीफाइनल में, यश कांस्य पदक के मुकाबले में
By भाषा | Updated: August 18, 2021 14:31 IST2021-08-18T14:31:28+5:302021-08-18T14:31:28+5:30

जूनियर कुश्ती : सिमरन और बिपाशा सेमीफाइनल में, यश कांस्य पदक के मुकाबले में
भारत की युवा पहलवान सिमरन ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं के 50 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि बिपाशा (76 किलो) भी अंतिम चार में पहुंच गई। सिमरन ने रोमानिया की जॉर्जियाना लाविनिया एंटुका को तकनीकी कौशल के आधार पर हराया । इसके बाद अजरबैजान की गुलताकिन शिरिनोवा को क्वार्टर फाइनल में चित कर दिया । बिपाशा ने कजाखस्तान की दिलनाज मुल्किनोवा को 6 . 3 से मात दी ।सीतो (55 किलो), कुसुम (59 किलो) और आरजू (68 किलो) को हालांकि क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा । इस बीच पुरूषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में यश (74 किलो) ने आर्मेनिया के अर्मेन मुसिकयां को 9 . 2 से मात देकर कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई । पृथ्वीराज पाटिल (92 किलो) और अनिरूद्ध (125 किलो) भी कांस्य पदक के मुकाबले में पहुंच गए जिन्होंने क्रमश: उजबेकिस्तान के मुहम्मदरसूल रखिमोव और हंगरी के साबा उबोर्नयाक को मात दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।