Junior Women's Asia Cup Hockey 2023: चीनी ताइपै को 11-0 से रौंद एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत, टूर्नामेंट में तीन जीत और एक ड्रॉ खेलकर अपराजेय रहा, इस टीम से टक्कर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 8, 2023 16:55 IST2023-06-08T16:53:35+5:302023-06-08T16:55:57+5:30
Junior Women's Asia Cup Hockey 2023: भारत के लिये वैष्णवी विट्ठल फाल्के (पहला मिनट), दीपिका (तीसरा), अन्नु (10वां और 52वां), रुतुजा दादोसा पिसल (12वां), नीलम (19वां) मंजू चौरसिया(33वां) , सुनेलिता टोप्पो (43वां और 57वां) , दीपिका सोरेंग (46वां) और मुमताज खान (55वां) ने गोल दागे।

भारतीयों ने पहले ही मिनट से अपना दबदबा बना लिया और लगातार गोल करते रहे।
Junior Women's Asia Cup Hockey 2023: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चीनी ताइपै को आखिरी पूल मैच में 11-0 से हराकर एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ पूल ए में भारत शीर्ष पर बरकरार है।
भारत टूर्नामेंट में तीन जीत और एक ड्रॉ खेलकर अपराजेय रहा। भारत के लिये वैष्णवी विट्ठल फाल्के (पहला मिनट), दीपिका (तीसरा), अन्नु (10वां और 52वां), रुतुजा दादोसा पिसल (12वां), नीलम (19वां) मंजू चौरसिया(33वां) , सुनेलिता टोप्पो (43वां और 57वां) , दीपिका सोरेंग (46वां) और मुमताज खान (55वां) ने गोल दागे।
भारतीयों ने पहले ही मिनट से अपना दबदबा बना लिया और लगातार गोल करते रहे। वैष्णवी ने पहला फील्ड गोल किया जिसके बाद दीपिका ने पेनल्टी को तब्दील किया। अन्नु और रुतुजा ने दो-दो गोल दागे। भारत के पास पहले क्वार्टर में ही चार गोल की बढ़त हो गई।
दूसरे क्वार्टर में नीलम ने गोल किया। तीसरे क्वार्टर में मंजू और टोप्पो ने गोल दागे जबकि आखिरी क्वार्टर में दीपिका, अन्नु, मुमताज और टोप्पो ने एक एक गोल किया। भारत का सामना शनिवार को सेमीफाइनल में जापान या कजाखस्तान से होगा।