Junior Asia Cup Hockey Tournament: गत चैंपियन भारत ने चीनी ताइपे को सिखाया सबक, 18-0 से जीत, अरिजीत और अमनदीप ने हैट्रिक बनाई, शनिवार को पाकिस्तान से टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2023 21:58 IST2023-05-24T21:55:50+5:302023-05-24T21:58:50+5:30

Junior Asia Cup Hockey Tournament: भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को जापान से होगा, जबकि शनिवार को टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से और रविवार को थाईलैंड से भिड़ेगी।

Junior Asia Cup Hockey Tournament India taught lesson Chinese Taipei 18-0 win, Arijit Singh Hundal and Amandeep scored hat-tricks clash with Pakistan on Saturday | Junior Asia Cup Hockey Tournament: गत चैंपियन भारत ने चीनी ताइपे को सिखाया सबक, 18-0 से जीत, अरिजीत और अमनदीप ने हैट्रिक बनाई, शनिवार को पाकिस्तान से टक्कर

जीत से शुरुआत

Highlightsभारतीय टीम ने चीनी ताइपे के डिफेंस को भेदने में लगातार कामयाबी हासिल की और गोल दागे। कप्तान उत्तम सिंह (10वें और 59वें मिनट) ने दो गोल किए।टीम दिसंबर में मलेशिया में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। 

Junior Asia Cup Hockey Tournament: गत चैंपियन भारत ने बुधवार को यहां सुल्तान कबूस यूथ कॉम्प्लेक्स में चीनी ताइपे पर 18-0 की बेजोड़ जीत के साथ पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

भारतीय टीम ने चीनी ताइपे के डिफेंस को भेदने में लगातार कामयाबी हासिल की और गोल दागे। भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंदल (19वें, 29वें, 30वें, 59वें मिनट) और अमनदीप (38वें, 39वें, 41वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई जबकि बॉबी सिंह धामी (10वें और 46वें मिनट), आदित्य अर्जुन ललागे (37वें और 39वें मिनट) और कप्तान उत्तम सिंह (10वें और 59वें मिनट) ने दो-दो गोल किए।

शारदा नंद तिवारी (11वें), अंगद बीर सिंह (37वें), आमिर अली (51वें), बोबी पूवन्ना चंदूरा (54वें) और योगंबर रावत (60वें) ने भी एक-एक गोल दागकर पूल के ए के मुकाबले को एकतरफा बनाया। भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को जापान से होगा।

जबकि शनिवार को टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से और रविवार को थाईलैंड से भिड़ेगी। भारत का लक्ष्य यहां टूर्नामेंट जीतकर इस साल होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना होगा। टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में जगह बनाने वाली टीम दिसंबर में मलेशिया में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। 

Web Title: Junior Asia Cup Hockey Tournament India taught lesson Chinese Taipei 18-0 win, Arijit Singh Hundal and Amandeep scored hat-tricks clash with Pakistan on Saturday

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे