ज्हान्वी और लखमेहर को संयुक्त बढ़त
By भाषा | Updated: September 16, 2021 21:01 IST2021-09-16T21:01:20+5:302021-09-16T21:01:20+5:30

ज्हान्वी और लखमेहर को संयुक्त बढ़त
नोएडा, 16 सितंबर ज्हान्वी बख्शी गुरुवार को यहां दूसरे दौर में मुश्किल हालात में तीन ओवर 75 के स्कोर के साथ महिला पेशेवर गोल्फ टूर के नौवें चरण में लखमेहर परदेसी के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बनाने में सफल रही।
बारिश और मैदान गीला होने के कारण परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी और ऐसे में पहले दौर में 78 का स्कोर बनाने के बाद ज्वान्वी ने दूसरे दौर में तीन ओवर के स्कोर से बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल नौ ओवर 153 का स्कोर बनाया।
पहले दौर में तीन ओवर 75 के स्कोर से एकल बढ़त बनाने वाली लखमेहर दूसरे दौर में 78 का स्कोर ही बना पाई और ज्हान्वी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही है।
सहर अटवाल (80-74) और हिताशी बख्शी (79-75) 10 ओवर 154 के स्कोर से संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
पिछले दो टूर्नामेंट में से एक जीतने वाली एमेच्योर स्नेहा (81-74) ने दूसरे दौर में शानदार वापसी की और वह 11 ओवर 155 के स्कोर से संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। त्रिमान सलुजा (77-78) और श्वेता मानसिंह (80-77) संयुक्त सातवें स्थान पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।