जापान के ओलंपिक खिलाड़ियों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू

By भाषा | Updated: June 1, 2021 16:46 IST2021-06-01T16:46:54+5:302021-06-01T16:46:54+5:30

Japan's Olympic players start getting Kovid-19 vaccine | जापान के ओलंपिक खिलाड़ियों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू

जापान के ओलंपिक खिलाड़ियों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू

तोक्यो, एक जून (एपी) ओलंपिक में भाग लेने वाले जापान के खिलाड़ियों का मंगलवार को कोराना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू किया गया।

जापान की ओलंपिक समिति ने मंगलवार को बताया कि इस अभियान के पहले दिन प्रशिक्षण स्थलों पर लगभग 200 खिलाड़ियों को टीका लगाया गया।

जापान में आम लोगों के लिए टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है और लोगों के विरोध की आशंका के कारण अधिकारियों ने टीका लगवाने वाले खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया।

जापानी ओलंपिक समिति के अधिकारी मित्सुगी ओगाटा ने कहा कि युवा एथलीटों के टीकाकरण से बुजुर्गों और चिकित्साकर्मियों सहित सामान्य आबादी में इसका वितरण प्रभावित नहीं होगा।

ओगाटा ने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों का टीकाकरण अभियान देश में चल रहे अभियान से अलग है। ’’

तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि ओलंपिक में भाग लेने के लिए टीकाकरण की जरूरत नहीं है। आईओसी ने हालांकि सभी एथलीटों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan's Olympic players start getting Kovid-19 vaccine

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे