आईएसएसएफ विश्व कप : दिव्यांश और इलावेनिल को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम का स्वर्ण

By भाषा | Updated: March 22, 2021 11:35 IST2021-03-22T11:35:43+5:302021-03-22T11:35:43+5:30

ISSF World Cup: Divyansh and Ilavanil get 10m air rifle mixed team gold | आईएसएसएफ विश्व कप : दिव्यांश और इलावेनिल को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम का स्वर्ण

आईएसएसएफ विश्व कप : दिव्यांश और इलावेनिल को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम का स्वर्ण

नयी दिल्ली, 22 मार्च भारत के दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वलारिवान ने बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ विश्व कप में सोमवार को यहां 10 मीटर एयर राइफल में मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में 16 अंक बनाये और हंगरी की विश्व में नंबर एक इस्तावान पेनी और इस्जतर डेनेस को पीछे छोड़ा। हंगरी की टीम 10 अंक ही बना पायी।

डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही प्रतियोगिता में भारत के दोनों खिलाड़ियों ने अंतिम शॉट में समान 10.4 अंक बनाये जबकि हंगरी की जोड़ी ने 10.7 और 9.9 अंक बनाये।

इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने 10.8 का समान स्कोर बनाकर अपनी जीत पक्की कर दी थी क्योंकि हंगरी के दोनों खिलाड़ी समान 10.4 अंक ही बना पाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISSF World Cup: Divyansh and Ilavanil get 10m air rifle mixed team gold

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे