ISSF वर्ल्ड कप: 10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार और अपूर्वी चंदेला ने जीता गोल्ड

By भाषा | Published: September 2, 2019 10:59 PM2019-09-02T22:59:36+5:302019-09-02T22:59:36+5:30

इस नतीजे के साथ भारत का इस साल सभी चार आईएसएसएफ विश्व कप चरण में शीर्ष पर रहना भी तय हो गया, जिसमें एक आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप भी शामिल है।

ISSF world cup: apurvi chandela and deepak kumar won gold | ISSF वर्ल्ड कप: 10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार और अपूर्वी चंदेला ने जीता गोल्ड

ISSF वर्ल्ड कप: 10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार और अपूर्वी चंदेला ने जीता गोल्ड

दुनिया की नंबर एक महिला 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और उनके जोड़ीदार दीपक कुमार ने सोमवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के लिए मिश्रित टीम स्पर्धा में चौथा स्वर्ण पदक जीता। इस नतीजे के साथ भारत का इस साल सभी चार आईएसएसएफ विश्व कप चरण में शीर्ष पर रहना भी तय हो गया, जिसमें एक आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप भी शामिल है।

इसी स्पर्धा के पिछले दो विश्व कप में स्वर्ण जीतने वाले भारत दो टीम के अंजुम मोदगिल और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। अपूर्वी और दीपक ने एकतरफा फाइनल में चीन के यांग कियान और यू हाओआन को एकतरफा मुकाबले में 16-6 से हराया। क्वालीफाइंग की बाधा पार करने के बाद अपूर्वी और दीपक की जोड़ी आठ निशानेबाजों के दूसरे दौर में 20 व्यक्तिगत शाट के बाद 419.1 अंक के साथ शीर्ष पर रही और फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। चीन की जोड़ी ने 418.7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

अंजुम और दिव्यांश की जोड़ी 418 .0 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही और कांस्य पदक के मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। कांस्य पदक के मुकाबले में अंजुम और दिव्यांश ने हंगरी के एस्टर मेसजारोस और पीटर सिडी को 16-10 से हराया। हंगरी की जोड़ी क्वालीफिकेशन में 418 .6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही थी। भारत के नाम अब चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल सात पदक हो गए हैं।

Web Title: ISSF world cup: apurvi chandela and deepak kumar won gold

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया