इसनर ने कहा, कोविड-19 के कारण आस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा नहीं लूंगा

By भाषा | Updated: January 12, 2021 11:47 IST2021-01-12T11:47:41+5:302021-01-12T11:47:41+5:30

Isner said, I will not participate in Australia Open due to Kovid-19 | इसनर ने कहा, कोविड-19 के कारण आस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा नहीं लूंगा

इसनर ने कहा, कोविड-19 के कारण आस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा नहीं लूंगा

डेलरे बीच, 12 जनवरी (एपी) अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इसनर ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी के कारण आस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे।

इसनर ने डेलरे बीच ओपन में साथी अमेरिकी खिलाड़ी सबेस्टियन कोर्डा के खिलाफ हार के बाद सोमवार रात अपने फैसले के बारे में बताया।

पैंतीस साल के इसनर के दो छोटे बच्चे हैं और उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वे साथ यात्रा करें लेकिन वायरस के कारण यह संभव नहीं है और इस साल आस्ट्रेलिया जाने का मतलब है कि उन्हें काफी समय अपने परिवार से दूर रहकर बिताना होगा।

शीर्ष 10 में शामिल रह चुके और अब दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी इसनर को कोर्डा ने 6-4, 4-6, 6-3 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Isner said, I will not participate in Australia Open due to Kovid-19

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे