आईएसएल : हैदराबाद ने नार्थईस्ट युनाइटेड को हराया
By भाषा | Updated: January 8, 2021 22:35 IST2021-01-08T22:35:57+5:302021-01-08T22:35:57+5:30

आईएसएल : हैदराबाद ने नार्थईस्ट युनाइटेड को हराया
वास्को, आठ जनवरी हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में शुक्रवार को नार्थईस्ट युनाइटेडको 4 . 2 से हरा दिया जो अब पिछले छह मैचों में जीत से वंचित रही है ।
हैदराबाद के लिये एरिडेन सेंटाना (तीसरा मिनट), जोएल चियानीस (36वां), सब्स्टीट्यूट लिस्टन कोलासो (85वां और 90वां मिनट) ने गोल किये जबकि नार्थईस्ट के लिये फेडरिको गालेगो (45वां) और बेंजामिन लेंबोट (45वां मिनट) ने गोल दागे ।
अब आईएसएल की तालिका में हैदराबाद तीसरे स्थान पर आ गया है जिसके एफसी गोवा के समान अंक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।