ईशान किशन ने राइज वर्ल्डवाइड के साथ करार किया
By भाषा | Updated: August 18, 2021 13:40 IST2021-08-18T13:40:24+5:302021-08-18T13:40:24+5:30

ईशान किशन ने राइज वर्ल्डवाइड के साथ करार किया
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वैश्विक प्रबंधन और मार्केटिंग प्रतिनिधित्व के लिये राइज वर्ल्डवाइड के साथ करार किया है । किशन की कप्तानी में भारत ने 2016 अंडर 19 विश्व कप जीता था । उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के जरिये भारतीय टीम में पदार्पण किया और श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में पहला वनडे खेला । किशन ने राइज वर्ल्डवाइड द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ पिछले कुछ साल मेरे लिये असाधारण रहे हैं । एक क्रिकेटर के तौर पर भी और एक इंसान के तौर पर भी । अब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं और मुझे खुशी है कि राइज वर्ल्डवाइड मैदान से बाहर मेरे साथ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।