आईओसी पेंग शुहाई को लेकर आश्वासन देने की स्थिति में नहीं
By भाषा | Updated: December 8, 2021 12:00 IST2021-12-08T12:00:08+5:302021-12-08T12:00:08+5:30

आईओसी पेंग शुहाई को लेकर आश्वासन देने की स्थिति में नहीं
लुसाने, आठ दिसंबर (एपी) टेनिस खिलाड़ी पेंग शुहाई की चीन में सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा कि वह उनके मामले में किसी तरह का आश्वासन देने की स्थिति में नहीं है।
दो बार की ग्रैंडस्लैम युगल विजेता पेंग शुहाई ने दो नवंबर को सोशल मीडिया पोस्ट में कम्युनिस्ट पार्टी के एक शीर्ष अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद आईओसी के दो वीडियो कॉल के अलावा चीन के बाहर से उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया।
आलोचकों का कहना है कि आईओसी अगले साल फरवरी में बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों को देखते हुए इस मामले में चीन का बचाव कर रहा है।
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) भी पेंग से संपर्क करने में नाकाम रहा है और उसने चीन में होने वाले अपने सभी टूर्नामेंट निलंबित कर दिये हैं। इसके बाद पहली बार मंगलवार को आईओसी को पेंग से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ा।
आईओसी प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा, ‘‘हम आपको पूर्ण आश्वासन नहीं दे सकते हैं। इस प्रक्रिया में हम जो कुछ भी कर सकते हैं वह सबसे अच्छा है और हमारा मानना है कि यह खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ हित में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।