Olympic Winter Games IOC: 1924, 1968, 1992 के बाद 2030, फ्रांस के फ्रेंच आल्प्स को शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी, जानें 2034 किस देश में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2024 17:07 IST2024-07-24T17:04:40+5:302024-07-24T17:07:52+5:30

Olympic Winter Games IOC: फ्रांस में नई सरकार के गठन के बाद जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री बनेगा, उन्हें इन शर्तों पर हस्ताक्षर करने होंगे।

IOC elects French Alps After 1924, 1968, 1992, 2030 France host Winter Olympic Games 4th time decided hand hosting 2034 Salt Lake City of America Paralympic | Olympic Winter Games IOC: 1924, 1968, 1992 के बाद 2030, फ्रांस के फ्रेंच आल्प्स को शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी, जानें 2034 किस देश में

file photo

HighlightsOlympic Winter Games IOC: शीतकालीन खेलों की मेजबानी के लिए साल्ट लेक सिटी की बोली पर भी मोहर लगाई।Olympic Winter Games IOC: आईओसी ने इसके लिए एक अक्टूबर की समय सीमा तय की है। Olympic Winter Games IOC: 2002 में पहली बार शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी।

Olympic Winter Games IOC: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को 2030 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी फ्रांस के फ्रेंच आल्प्स और 2034 की मेजबानी अमेरिका के साल्ट लेक सिटी को सौंपने का फैसला किया। फ्रांस को मेजबानी कुछ शर्तों के आधार पर सौंपी गई है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आईओसी को आश्वासन दिया कि ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 2024 के संपन्न होने के बाद जो भी सरकार गठित होगी वह आयोजन से संबंधित सभी शर्तों को पूरा करेगी। इन पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं।

फ्रांस में नई सरकार के गठन के बाद जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री बनेगा, उन्हें इन शर्तों पर हस्ताक्षर करने होंगे। आईओसी ने इसके लिए एक अक्टूबर की समय सीमा तय की है। आईओसी के सदस्यों ने उनके आश्वासन को स्वीकार करके फ्रांस को मेजबानी सौंपने के पक्ष में मतदान किया। फ्रांस की मेजबानी के पक्ष में 84 सदस्यों ने जबकि चार सदस्यों ने विरोध में मतदान किया।

सात सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। मैक्रों ने कहा,‘‘हम पर भरोसा दिखाने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते हैं। हम अपनी प्रतिबद्धताओं का पूरा सम्मान करेंगे।’’ फ्रांस इन खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाने वाला एकमात्र देश था। फ्रांस इससे पहले तीन बार 1924, 1968 और 1992 में शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर चुका है।

आईओसी सदस्यों ने इसके बाद 2034 में होने वाले शीतकालीन खेलों की मेजबानी के लिए साल्ट लेक सिटी की बोली पर भी मोहर लगाई। साल्ट लेक सिटी 32 साल के अंतराल के बाद इन खेलों का आयोजन करेगा। इससे पहले उसने 2002 में पहली बार शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी।

आईओसी ने पिछले साल साल्ट लेक सिटी को अपना दावा मजबूत करने के लिए विशेष बातचीत के अधिकार दिए थे। इसके बाद उटा राज्य की राजधानी साल्ट लेक सिटी मेजबानी की दौड़ में अकेला शहर रह गया था। साल्ट लेक सिटी की तरफ से जिन लोगों ने बोली लगाई उनमें उटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स, साल्ट लेक सिटी के मेयर एरिन मेंडेनहॉल और अल्पाइन स्की की महान खिलाड़ी लिंडसे वॉन शामिल थे।

Web Title: IOC elects French Alps After 1924, 1968, 1992, 2030 France host Winter Olympic Games 4th time decided hand hosting 2034 Salt Lake City of America Paralympic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे