आईओए ने ओलंपिक जाने वाले एथलीटों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्री को लिखा

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:02 IST2021-02-09T20:02:30+5:302021-02-09T20:02:30+5:30

IOA writes to Health Minister for vaccination of Olympic going athletes | आईओए ने ओलंपिक जाने वाले एथलीटों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्री को लिखा

आईओए ने ओलंपिक जाने वाले एथलीटों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्री को लिखा

... फिलेम दीपक सिंह...

नयी दिल्ली, नौ फरवरी भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह तोक्यो ओलंपिक के लिए चुने गये एथलीटों को प्राथमिता के आधार पर टीकाकरण करने पर विचार करें ताकि खेलों के लिए रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके।

अब तक 74 भारतीय एथलीटों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित होने के बाद इन खेलों का आयोजन इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक जापान की राजधानी में होगा।

आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने पत्र में लिखा, ‘‘ चूंकि तोक्यो ओलंपिक खेलों के शुरू होने में अभी पांच महीने बाकी हैं, इसलिए एथलीटों और भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों के लिए टीकाकरण के दो खुराक लगाने को प्राथमिकता के आधार पर विचार करना आवश्यक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम आपके कार्यालय से इस संबंध में तोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय एथलीटों और अधिकारियों के लिए कोविड -19 के टीकाकरण पर विचार करने का अनुरोध करते हैं। हम इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

मेहता ने कहा कि अगर सरकार ऐसा करती है, तो संबंधित राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के साथ समन्वय में आईओए, टीकाकरण की सुविधा दे सकता है क्योंकि एथलीट और अधिकारी देश के अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण कर रहे हैं।

उन्होंने जीन फरवरी को लिखे इस पत्र में कहा, ‘‘ हम उम्मीद कर रहे है कि आप हमारे निवेदन को स्वीकार कर एथलीटों और खिलाड़ियों के टीकाकरण के लिए संबंधित विभाग को निर्देश देंगे ताकि तोक्यो रवाना होने से पहले उनके पास पर्याप्त समय रहे।’’

आईओए महासचिव ने कहा कि भारतीय एथलीटों के 17 खेलों में भाग लेने की उम्मीद है। तोक्यो खेलों में 150 से अधिक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए चयन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। अब तक 74 एथलीटों ने क्वालीफिकेशन हासिल किया है और हमारा अनुमान है कि इसमें 158 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।’’

आईओए के मुताबिक कुल 15 निशानेबाज, चार तीरंदाज, 32 हॉकी खिलाड़ी (पुरुष और महिला), चार पहलवान, नौ मुक्केबाज, एक घुड़सवार और पांच व्यक्तिगत ट्रैक एवं फील्ड एथलीट के साथ-साथ चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOA writes to Health Minister for vaccination of Olympic going athletes

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे