15 जून 1995 को दिल्ली में जन्मी मनिका बत्रा गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ में चार पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला टीटी खिलाड़ी हैं। पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, मैरीकॉम, साक्षी मलिक, फोगाट सिस्टर्स के बीच मनिका अपनी खास पहचान बना चुकी हैं।
मनिका गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली खिलाड़ी रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए। मनिका ने गोल्ड कोस्ट में 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
मनिका ने अंडर-8 प्रतियोगिता जीतने के अलावा अंडर-21 में सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया है। कॉमनवेल्थ गेम्स-2014 और एशियन गेम्स-2014 में वह क्वार्टरफाइनल तथा तीसरे दौर तक पहुंची थीं। ओलंपिक-2016 में मनिका देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी मनिका महज 4 साल की उम्र से ही टेबल टेनिस खेलना शुरू कर चुकी थीं। उनके भाई साहिल और बहन आंचल भी टेनिस खिलाड़ी हैं। मनिका को काफी वक्त से मॉडलिंग के लिए ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन उनका फोकस सिर्फ अपने खेल पर ही है।