खिताब की दौड़ में पहला झटका लगा इंटर मिलान को

By भाषा | Updated: September 12, 2021 18:41 IST2021-09-12T18:41:40+5:302021-09-12T18:41:40+5:30

Inter Milan got the first blow in the race for the title | खिताब की दौड़ में पहला झटका लगा इंटर मिलान को

खिताब की दौड़ में पहला झटका लगा इंटर मिलान को

रोम, 12 सितंबर (एपी) इंटर मिलान को इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में अपने खिताब के बचाव की राह में पहला झटका रविवार को लगा जब उसकी टीम को संपडोरिया से 2-2 से ड्रा खेलना पड़ा।

इंटर मिलान ने अपने पहले दोनों मैच जीते थे लेकिन इस परिणाम से वह अंकतालिका में नैपोली के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया है। नैपोली ने शनिवार को युवेंटस को 2-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

अब नैपोली के तीन मैचों में नौ जबकि इंटर मिलान के इतने ही मैचों में सात अंक हैं।

इंटर मिलान ने फ्रेडरिको डिमार्को के 18वें मिनट में किये गये गोल से खाता खोला लेकिन माया योशिदा ने 33वें मिनट में संपडोरिया को बराबरी दिला दी।

लॉटरो मार्टिनेज ने 44वें मिनट में गोल करके इंटर मिलान को मध्यांतर से पहले बढ़त दिला दी थी लेकिन थामस आगेलो ने दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में ही बराबरी का गोल कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inter Milan got the first blow in the race for the title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे