जीत का जश्न मनाने में घायल आयरलैंड का मुक्केबाज ओलंपिक से बाहर
By भाषा | Updated: August 1, 2021 09:05 IST2021-08-01T09:05:30+5:302021-08-01T09:05:30+5:30

जीत का जश्न मनाने में घायल आयरलैंड का मुक्केबाज ओलंपिक से बाहर
तोक्यो, एक अगस्त (एपी) कभी कभी जरूरत से ज्यादा खुशी भी भारी पड़ सकती है और ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब आयरलैंड के मुक्केबाज एडेन वॉल्श क्वार्टर फाइनल में मिली जीत का जश्न मनाने के चक्कर में चोटिल होकर ओलंपिक से बाहर हो गए।
मुक्केबाजी अधिकारियों ने रविवार को कहा कि वॉल्श ब्रिटेन के पैट मैकोरमैक के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मेडिकल चेक इन के लिये नहीं आये जिससे उनके विरोधी को फाइनल में वॉकओवर मिल गया ।
वॉल्श को अभी भी कांस्य पदक मिलेगा लेकिन उन्होंने स्वर्ण जीतने का मौका गंवा दिया । क्वार्टर फाइनल में मॉरीशस के मर्वेन क्लेयर पर मिली जीत के बाद वह खुशी के मारे इतनी बुरी तरह से कूदे कि टखने में चोट लग गई ।
आयरलैंड की टीम ने पुष्टि की कि टखने की चोट के कारण वह ओलंपिक से बाहर हो गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।