भारत की 14 वर्षीय निशानेबाज नामया कपूर ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीता
By भाषा | Updated: October 4, 2021 23:00 IST2021-10-04T23:00:54+5:302021-10-04T23:00:54+5:30

भारत की 14 वर्षीय निशानेबाज नामया कपूर ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीता
लीमा, चार अक्टूबर भारत की 14 वर्षीय निशानेबाज नामया कपूर ने सोमवार को आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता ।
कपूर ने फाइनल में 36 स्कोर किया । फ्रांस की कैमिली जे को रजत और 19 वर्ष की ओलंपियन भाकर को कांस्य पदक मिला । भारत की रिदम सांगवान चौथे स्थान पर रही ।
कपूर क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर रही थी जबकि भारत और सांगवान पहले दो स्थान पर थे ।
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में सात स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य समेत 16 पदक जीते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।