भारत के लंच तक एक विकेट पर 108 रन, नौ रन की बढ़त बनायी
By भाषा | Updated: September 4, 2021 17:51 IST2021-09-04T17:51:44+5:302021-09-04T17:51:44+5:30

भारत के लंच तक एक विकेट पर 108 रन, नौ रन की बढ़त बनायी
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 108 रन बनाकर नौ रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने एकमात्र विकेट केएल राहुल के रूप में गंवाया। रोहित शर्मा 47 और चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने सुबह बिना विकेट गंवाये 43 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसने पहले सत्र में 65 रन जोड़े और इस दौरान जेम्स एंडरसन ने राहुल का विकेट चटकाया। भारत ने पहली पारी 191 रन बनाये थे जबकि इंग्लैंड की टीम 290 रन पर सिमट गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।